सेविंग्स को लेकर परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि ये राहत अपर मिडिल क्लास को ही मिलती दिखाई दे रही हैं. दरअसल सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बता दें कि थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे ज्यादा की राशि को गिना जाता है. बैंक ने कहा कि बदलाव के बाद 46-179 दिनों के जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है.