scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: अब आधार कार्ड करेगा पासपोर्ट का काम!

गुड न्यूज: अब आधार कार्ड करेगा पासपोर्ट का काम!

नेपाल और भूटान जाने के लिए अब पासपोर्ट की जगह आधार कार्ड दिखाया जा सकता है. अभी यह सुविधा 15 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही मिलेगी. गृह मंत्रालय ने आधार कार्ड को लीगल ट्रेवल डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दी है. आपको बता दें कि नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास अगर पासपोर्ट या भारत सरकार द्वारा जारी एक फोटो आईडी है तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं होती है.

Aadhaar cards can be used to visit two neighbouring countries, for which no visas are needed. Aadhaar cards are now valid travel documents for Indians under 15 and over 65 travelling to Nepal and Bhutan, according to a Home Ministry communique.

Advertisement
Advertisement