scorecardresearch
 
Advertisement

ये तो गुड न्यूज है: पेट में बनी गैस की जानकारी देगी फार्ट ट्रैकिंग पिल

ये तो गुड न्यूज है: पेट में बनी गैस की जानकारी देगी फार्ट ट्रैकिंग पिल

ऑस्ट्रेलिया की RMIT यूनिवर्सिटी ने फार्ट ट्रैकिंग पिल बनाई है. गोली पेट के अंदर जाकर बनने वाले गैस के बारे में आपके स्मार्टफोन पर जानकारी देगी. विटमिन की गोली की साइज की ये गोली पेट में जाकर गैस डिटेक्ट करती है. पेट के स्वास्थ के लिए ये पिल गेम-चेंजर साबित हो सकती है. इसमें एक ऐसी मेम्ब्रेन होती है जिसमें गैस आसानी से जा सकती है. इसके अलावा इसमें माइक्रोकन्ट्रोलर, बैटरी, ऐंटीना और वायरलेस ट्रांसमिटर भी होता है. कुछ समय शरीर में रहने के बाद यह गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक के जरिए बाहर आ जाता है.

A research team led by scientists at RMIT University in Australia has developed a swallowable pill, fart tracking pill, that tracks the happenings in the human gut. It also help in sending the data to a smartphone. It has a membrane in which the gas can easily pass. Apart from this, the pill consits a microcontroller, battery, antenna and wireless transmitter . After tracking the happenings in the human gut, it comes out through the gastrointestinal tract.

Advertisement
Advertisement