scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: सरकार ने EPF नियमों में किया बदलाव

गुड न्यूज: सरकार ने EPF नियमों में किया बदलाव

अगर आपका पीएफ अकाउंट है तो यह अच्छी खबर आपके लिए है, क्योंकि अगर अब आप एक महीने से ज्यादा समय तक बेरोजगार हैं तो कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF अकाउंट से 75 प्रतिशत रकम निकाल सकते हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर EPF स्कीम के नियमों में संशोधन की जानकारी दी है. बता दें कि पीएफ अकाउंट से एक महीने बाद 75 प्रतिशत रकम निकासी का ऐलान सरकार ने जून में किया था. लेकिन तब इसे लेकर अधिसूचना जारी नहीं की गई थी.

If you are a PF account holder then this is good news for you, because now, if you are unemployed for more than 1 month, then you can withdraw 75 percent of the amount from your EPF account. Ministry of Labour and Employment, through notification, informed about the amendments in the rules of EPF scheme. Though, the announcement about the amendments in the scheme was announced in June by the government, but no notification was issued.

Advertisement
Advertisement