scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: फ्लैट का कंप्लीशन सर्टिफिकेट हो तो नहीं लगेगा GST

गुड न्यूज: फ्लैट का कंप्लीशन सर्टिफिकेट हो तो नहीं लगेगा GST

अगर आपको घर या किसी तरह की संपत्ति खरीदते वक्त कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिला है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल वित्त मंत्रालय ने कहा है कि जिन फ्लैट्स की बिक्री के समय कार्य समापन प्रमाणपत्र. यानी कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल चुका होगा, उनके खरीदारों को जीएसटी नहीं देना होगा. लेकिन अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टीज या ऐसी तैयार संपत्तियां जिनके लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला है उनकी बिक्री पर जीएसटी देना होगा.

The finance ministry Saturday said GST will not be levied on buyers of real estate properties for which completion certificate is issued at the time of sale. However, Goods and Services Tax (GST) is applicable on sale of under-construction property or ready to move in flats where completion certificate is not issued at the time of sale, it said.

Advertisement
Advertisement