वर्ल्ड हेरिटेज रेलवे यानि कालका शिमला रेलवे में सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देना शुरू कर दिया है..कालका से लेकर शिमला तक शिवालिक सफर करते वक्त अब आपको लगातार इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी और वो भी मुफ्त. बता दें कि कालका से लेकर शिमला तक 15 रेलवे स्टेशन है... जिनमें से सिर्फ तीन में कालका शिमला और सोलन में फ्री वाईफाई की सुविधा मिल रही थी जिसको अब बढ़ाकर सभी स्टेशनों पर कर दिया गया है
Railway has announced high speed broadband internet services for the travelers of Kalka Shimla Railway. From Shimla to Kalka, now, you will get free internet. Let us tell you that, between Kalka and Shimla, there are 15 stations, out of which only 3 stations had the free wifi service, but now, all these 15 stations will have free wifi. Watch Video