केंद्र सरकार जल्द ही 16 से 18 साल के युवाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के लिए हरी झंडी दिखा सकती है. इन युवाओं को 4 किलोवाट बैटरी वाले स्कूटर चलाने की अनुमति दी जाएगी. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को प्रोत्साहित करने के लिए ये फैसला लिया गया है. फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि नाबालिगों को बिना गेयर वाली मात्र 50 सीसी की गाड़ियां ही चलाने की अनुमति उनको दी गई है. बाजार में मौजूद इस तरह की स्कूटर की कीमत लगभग 60 से 70 हजार रुपये तक है. वहीं एक बार चार्ज किए जाने पर ये गाड़यां 70 से 100 किलोमीटर तक चल सकती हैं.
The government will soon notify rules permitting minors, aged 16 to18 year old, to drive electric scooters with 4 kilowatt battery power.This will push market for electric vehicles.The government has been trying hard to push its mission to give nudge to electric mobility in India. Watch this report...