अगले वित्त वर्ष से राष्ट्रीय पेंशन योजना में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. अगर आपने नेशनल पेंशन स्कीम ले रखी है तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. अब एनपीएस EEE कैटेगरी में आ रहा है यानि जरूरत पड़ने पर आप एनपीएस से टैक्स फ्री अमाउंट निकाल सकते हैं. हाल ही में सरकार ने इसकी घोषणा की थी. इसका मतलब साफ है कि 2019-20 से एनपीएस का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने या रिटायरमेंट पर एनपीएस से की जाने वाली निकासी पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी.
From the next fiscal year, many changes will be made in the National Pension Scheme (NPS). If you are a bearer of the NPS, then it is good news for you. Now, NPS will come under EEE category which means you can withdrawal the tax free amount from the NPS, when needed. The government has announced it, few days back. This means all the withdrawal from NPS, from 2019-20 will be tax free.