दिल्ली से मायानगरी मुंबई रेलगाड़ी से जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर रेलवे रेलयात्रियों की सुविधा के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस तक नई राजधानी ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी, इस ट्रेन से बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ मिलेगा. ये राजधानी छह स्टेशनों पर रुकेगी इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, थर्ड एसी 2 टीयर और 8 एसी 3 टीयर के डिब्बें होंगे. रास्ते में यह ट्रेन आगरा छावनी, झांसी, भोपाल, जलगांव, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर दोनों ओर रुकेगी.
Northern Railways has started a new Rajdhani train from Hazrat Nizamuddin to Mumbai Chhatrapati Shivaji Terminus. This train will run two days in a week. This train will benefit large numbers of passengers. During the journey, this train will take halt on six stations- Agra, Chhavni, Jhansi, Bhopal, Jalgaon, Nashik road and Kalyan stations. Watch video for updates regarding the train.