चुनाव से पहले मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे कर्मचारियों के बच्चे अब 21 साल की जगह 33 साल की उम्र तक कर रेल में मुफ्त सफर कर पाएंगे. सूत्रों के मुताबिक रेलवे अपने कर्मचारियों के दो बच्चों को अब 33 साल की उम्र तक मुफ्त यात्रा पास देगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. रेल मंत्री ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों को इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिए हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.
Before Loksabha Election 2019, Modi Government has given a big gift to the railway employees. According to Railways' new rules, the children of Railway staff can get the Railway pass upto the age of 33 years. Earlier, it was till the age of 21 years. Railways will give two children of their employees free travel pass by now till the age of 33. Watch this video.