भारतीय रेलवे महिलाओं पर मेहरबान है. दो स्टेशनों पर सभी महिला कर्मचारियों की तैनाती और महिलाओं के लिए गरीब रथ में भी आरक्षण कोटा तय करने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वो ऐसी पहली ट्रेन चलाने जा रही है, जिसके सभी डिब्बों में यात्रियों के टिकट जांचने के लिए महिला टीटीई तैनात होंगी.इस अभियान के तहत आने वाले समय में देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की सहूलियत के लिए सेनिटरी नेपकिन डिस्ट्रायर मशीनें लगाने की भी रेलवे की योजना है. अभी ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं को सेनिटरी पैड के डिस्पोजल में दिक्कत महसूस होती है. देखें रिपोर्ट...