अगर आप पेंटिंग या ड्रॉइंग्स बनाने के शौकीन हैं तो भारतीय डाक विभाग आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है. विभाग की तरफ से डाक-टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता की थीम 'अहिंसा परमो धर्म:' है. प्रतिभागियों को इसी विषय पर डाक-टिकट डिजाइन करना होगा. डिजाइन की जाने वाली पेंटिंग्स या ड्रॉइंग्स यूनिक होनी चाहिए और कहीं से भी कॉपी नहीं होनी चाहिए. भारत का कोई भी नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है.
If you are fond of painting or drawing, then the Indian postal department has brought you a golden opportunity. Post ticket design competition is being organized by the department. The theme of this competition is Ahimsa Paramo Dharma. Participants must design postal tickets on this subject. Paintings or drawings to be designed should be unique and should not be copied from anywhere. Any citizen of India can participate in this competition.