क्राइम पर लगाम लगाने के लिए सरकार एक डिजिटल कदम आगे बढ़ा रही है. एक मशीन मंगवाई गई है, इसमें आवाज की रिकॉर्डिंग की जांच करके पता लगाया जा सकेगा कि बयान सच्चा है या झूठा. जुर्म करके बचना अब आसान नहीं होगा. दिल्ली सरकार की फोरेंसिक लैब में झूठ पकड़ने वाली एक ऐसी मशीन लाई गई है, जिसमें आरोपी को लैब तक लाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. उसकी आवाज की रिकॉर्डिंग की जांच करके भी ये पता लगाया जा सकेगा कि वो झूठ बोल रहा था या सच. ये अत्याधुनिक मशीन इजरायल से मंगवाई गई है.
To check crime government makes a digital move. A new machine has been sought which will record the statement of accused and then go on to verify if the claims made are true or false. The government has sought the machine from Israel.