वोडाफोन- आइडिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को कैशबैक तथा वाउचर्स की सुविधा देने के लिए डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम के साथ साझेदारी की है. इन ब्रैंड की प्रीपेड सेवाएं इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पेटीएम से रीचार्ज करने पर कैशबैक एवं आकर्षक वाउचर्स का लाभ उठा सकते हैं.
Vodafone Idea is offering cashback and vouchers to prepaid customers on recharging through Paytm