scorecardresearch
 
Advertisement

ये तो गुड न्यूज है: पारदर्शी कोच में होगा दिलकश सफर

ये तो गुड न्यूज है: पारदर्शी कोच में होगा दिलकश सफर

पहाड़ों की रानी शिमला की सैर अब और भी दिलकश होने जा रही है. दरअसल कालका से शिमला तक टॉय ट्रेन के जरिए देश-विदेश के सैलानियों को पहले से ही हिमाचल की कुदरती खूबसूरती का दीदार करने का मौका मिलता रहा है, लेकिन अब इस सफर में चार चांद लगाने के लिए टॉय ट्रेन के डिब्बों में खास बदलाव किए गए हैं. अब सैलानी कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम यानी पारदर्शी ग्लास टॉप कोच वाली ट्रेन में सफर कर सकेंगे और सिर्फ आजू-बाजू से ही नहीं बल्कि ऊपर से भी इलाके की प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकेंगे और कोच में बैठे-बैठे हर तरफ से पहाड़ों की हरियाली के शानदार नज़ारे का लुत्फ उठा सकेंगे.

Union railway ministry is keen to introduce hop-on hop-off coaches for plying between kalka and Shimla. This section of the Ambala division is also a UNESCO heritage. The proposal was mooted by the Union railway minister Piyush Goyal on which the Ambala division. He said the ministry is coming up with two more proposals which includes vistaome (glass-domed) and vestinule coaches on this section, which will be an attraction for the tourists.

Advertisement
Advertisement