आज की सबसे बड़ी गुडन्यूज़ है रक्षा बंधन के त्यौहार की. अपने घर से दूर देश की सुरक्षा में तैनात जवान अक्सर त्योहार पर अपने घर पर नहीं होते हैं. देश की सेवा में जुटे ऐसे ही जवानों को हरियाणा के गुरुग्राम की छोटी-छोटी बच्चियों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. कुछ महिलाओं ने भी बीएसएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया. बीएसएफ की 95 बटालियन में राखी का पर्व मनाने पहुंची बहनों को डीआईजी ने भी शुभकामनाएं दीं. सभी जवानों को राखी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि जवान अपने घर से दूर हर समय देश की सुरक्षा में तैनात रहता है. हर जवान के लिए देश की हर बेटी उसकी बहन है. देखिए ये रिपोर्ट.
The soldiers deployed in the security of the country away from their homes are often not with their families on festivals. To such soldiers engaged in the service of the country, little girls of Gurugram, Haryana celebrated the festival of Raksha Bandhan by tying Rakhi to the BSF soldiers. Watch this episode.