भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का दिन है. श्रद्धालुओं को रथयात्रा का पूरे साल इंतजार रहता है. लेकिन कोरोना संकट की वजह से रथयात्रा की रौनक इस साल थोड़ी कम रही. अलग- अलग शहरों में रथयात्रा कहीं सांकेतिक तो कहीं नियमों के तहत निकाली गई. गुजरात के अहमदाबाद में इस बार रथयात्रा को इजाजत तो मिल गई थी लेकिन आम श्रद्धालु इसमें शामिल नहीं हो सके. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से मंदिर के आस पास भीड़ कम थी.रथयात्रा शुरु होने से पहले मंदिर मंगला आरती की परंपरा है. बरसों से अमित शाह इस आरती में शामिल होते रहे हैं. सुबह 4 बजे गृह मंत्री अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में पहुंच गए. देखें वीडियो.
Rath Yatra of Lord Jagannath took place today. Devotees wait for the whole year for this Rath Yatra. But due to the Corona crisis, the rath yatra was taken out under the rules and regulations of the corona. Also, Home Minister Amit Shah along with his family reached the temple premises to attend this Rath Yatra. Watch video.