नए साल से रेलवे यात्रियों को कई खास तोहफे दे रही है. इससे ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा और आरामादायक होगी. चलिए आपको बताते है 2019 में रेलवे अपने यात्रियों को कौन कौन सी सुविधाएं देने जा रहा है. नए साल से यात्री ट्रेन में सफर के दौरान शॉपिंग कर सकेंगे. शुरुआत में पहले चरण में यह सेवा दो ट्रेनों में शुरू की जाएगी और इसके बाद हर चरण में दो-दो ट्रेनों को जोड़ा जाएगा.
In the upcoming year, Indian Railways is going to gift you many new services. These services will make your journey easier. From the year 2019, travelers will be able to shop in the train. In starting, this service will be started in two trains only, after the first phase, chain of two-two trains will join this new service. Apart from this there are many other gifts for the travelers of Indian Railways. Watch this Video.