अगर आप रेलगाड़ियों में ट्रैवल करने का शौक रखते हैं और पैसे भी खर्च कर सकते हैं तो अब आप रेलमंत्री के सैलून में भी सफर कर सकते हैं. एयरकंडीशंड बेडरूम, लाउंज और पेंट्री की सुविधा वाला यह सैलून भारत के रेलमंत्री का है. इस सैलून में एक साथ दो परिवार सफर कर सकते हैं और इसमें 4 से 5 दिनों की यात्रा मज़े से की जा सकती है.
Piyush Goyal has instructed the IRCTC to make saloon coach available for commercial purposes.