उत्तराखंड में चारों धाम को जोड़ने वाली केंद्र सरकार की ऑलवेदर सड़क परियोजना पर लटक रही तलवार आखिरकार हट गई है. सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद अब इस प्रोजेक्ट पर काम पूरी तेजी से शुरू होने की उम्मीद है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट के कारण रोकी गई दूसरी परियोजनाओं पर काम अगले आदेश तक रुका रहेगा. कोर्ट के मुताबिक इसके लिए इन्वाइरनमेंट इंपैक्ट असेसमेंट की मंजूरी लेनी होगी. पीएम मोदी का ये ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद हर साल लाखों श्रद्धालुओं को यमुनोत्री गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे धामों तक पहुंचना आसान हो जाएगा.
The Supreme Court has given its nod to ongoing projects under the Chardham development plan. The government project proposes to provide all-weather connectivity to the four holy towns, Yamunotri, Gangotri, Kedarnath and Badrinath, of Uttarakhand . Also, the apex court said that the stay on stalled projects under the plan would continue till further orders. Watch this video to know more.