scorecardresearch
 
Advertisement

लगातार 2 Olympic में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी PV Sindhu, देखें गुड न्यूज

लगातार 2 Olympic में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी PV Sindhu, देखें गुड न्यूज

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. चीन की बिंगजियाओ को हराकर पीवी सिंधु ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल झटक लिया है. इसी के साथ पीवी सिंधु ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. रियो ओलंपिक में भी पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक में बैक-टू-बैक दो मेडल जीते थे. सिंधु के इस जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी. इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिंधु के इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है. देखें वीडियो.

PV Sindhu created history in Tokyo Olympics by winning the bronze medal. With this, PV Sindhu has become the second Indian player to win two consecutive medals in the Olympics. PV Sindhu also won the silver medal in Rio Olympics. Earlier, wrestler Sushil Kumar had won two medals back to back in the Olympics. Watch video

Advertisement
Advertisement