scorecardresearch
 
Advertisement

ये तो गुड न्यूज है: अब 'उस्ताद' रोबोट रखेगा ट्रेनों का ध्यान

ये तो गुड न्यूज है: अब 'उस्ताद' रोबोट रखेगा ट्रेनों का ध्यान

भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ियों की देख-रेख के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. रेलवे के नागपुर डिविजन की मैकेनिकल ब्रांच में अंडरगियर सर्विलांस थ्रू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड ड्राइड यानी 'उस्ताद' नाम का एक रोबोट डेवलप किया गया है. उस्ताद रोबोट की खासियत यह है कि यह ट्रेन के नीचे जाकर रेलगाड़ी के कल पुर्जे की फोटो खींचता है और उसको एनालाइज करके यह बताता है कि दिक्कत कहां पर है. यह रोबोट उन जगहों पर भी जा सकता है जहां पर इंसान को नीचे घुस कर देखने में काफी दिक्कत होती है. अभी शुरुआत में यह तय किया गया है कि उस्ताद रोबोट की कार्यकुशलता पर नजर रखी जाए और आने वाले दिनों में इस तरह के और ज्यादा रोबोट देश के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जाएं.

The Nagpur Division of Indian Railways has developed a robot that can help the maintain safety and security of trains of railway passengers through artificial intelligence. The Undergear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid (USTAD) robot can go under the Railway coaches to check for deeper details related to security and maintenance of the train. It can thoroughly test the locomotive for any technical faults and inform the Railway maintenance authority in case of any fault.

Advertisement
Advertisement