scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Balrampur की इस ल़ड़की ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष

UP: Balrampur की इस ल़ड़की ने रचा इतिहास, बनी सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष

यूपी के बलरामपुर की रहने वाली 21 साल की स्टूडेंट आरती ने. आरती ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं. हाल ही में उन्हें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत मिली है. वह बलरामपुर में सबसे कम उम्र की पंचायत सदस्य हैं. साथ ही साथ उन्होने देश की सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष होने का रिकॉर्ड बनाया है. आरती तिवारी ने बीजेपी के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था. आरती ने 7157 वोटों से जीत हासिल की थी. आरती की जीत पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने आरती की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी मेहनत और लगन की बदौलत ही आरती गांव के लोगों की पहली पसंद बनी हैं. देखें वीडियो.

Aarti Tiwari, a 21-year-old student from Balrampur of UP became the youngest Panchayat member in Balrampur. Along with this, she has made a record of being the youngest District Panchayat President of the country. BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh has also expressed happiness over Aarti's victory. He praised the hard work and dedication of Aarti. Watch video.

Advertisement
Advertisement