देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से जारी है. वर्तमान समय में 18 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि बच्चों के टीके का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच, बच्चों की वैक्सीन को लेकर भी राहत भरी खबर आई है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम ने जानकारी दी है कि बच्चों की कोरोना वैक्सीन सितंबर तक आ सकती है. इसके लिए दो से 18 साल की उम्र वालों के लिए विभिन्न अस्पतालों में ट्रायल भी चल रहा है. कोरोना के खिलाफ बच्चों के लिए ये हथियार बनाने वाली कंपनी जायडस कैडिला है. देखें गुड न्यूज.
The vaccination drive against COVID-19 is going on in full swing in the country. And now as per the latest news, the Coronavirus vaccine for children might be available for use in September this year. The big update was given by National Institute of Virology (NIV) Director Dr. Priya Abraham. Watch this report.