scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympic: Ravi Dahiya ने पक्का किया पदक, अब गोल्ड के ठोकेंगे ताल, देखें गुड न्यूज

Tokyo Olympic: Ravi Dahiya ने पक्का किया पदक, अब गोल्ड के ठोकेंगे ताल, देखें गुड न्यूज

फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर रवि कुमार दहिया ने फाइनल में जगह बना ली है और देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है. हालांकि रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे. फिर जबरदस्त वापसी करते हुए रवि दहिया ने बाजी अपने नाम कर ली. वहीं दूसरी ओर दीपक पूनिया हालांकि फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग का सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं. उन्हें अमेरिका के टेलर डेविड मॉरिस से मात मिली. हालांकि अभी मेडल की उम्मीद बनी हुई है. वो ब्रॉन्ज़ के लिए अगला मुकाबला खेलेंगे. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Ravi Kumar Dahiya has made it to the final after defeating Sanayev Nurislam of Kazakhstan in the freestyle 57kg category. By doing so, he ensures a silver medal for the country. On the other hand, Deepak Punia, however, lost the semi-final match of the freestyle 86 kg category. He was defeated by Taylor David Morris of America. However, there is still hope for a medal from him. Watch video.

Advertisement
Advertisement