सीएनजी-पीएनजी इस्तेमाल को बढ़ावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार एक बड़ी कोशिश कर रही है. इसी के तहत सीजीडी नेटवर्क बनाया जा रहा है. स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. शहरी गैस वितरण यानी सीजीडी का दायरा 129 जिलों के 65 क्षेत्रों तक बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. पेट्रोलियम मंत्रालय के मुताबिक इस कदम से 35 फीसदी इलाकों में बसे 50 फीसदी लोगों को पीएनजी और सीएनजी का लाभ मिलेगा.
The government is trying a lot to promote CNG PNG use and save the environment. Under this, CGD network is being built. The government is going to take a big step to promote clean fuel. Urban gas distribution ie CGD has been prepared to increase the coverage of 65 areas of 129 districts. According to the Ministry of Petroleum, 50 percent of the people in 35 percent of the population will get the benefit of PNG and CNG.