शताब्दी एक्सप्रेस में हुई एक घटना के दौरान. दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से कालका शताब्दी में सवार हुई एक महिला यात्री का मोबाइल फोन ट्रेन में चोरी हो गया. महिला की ओर से इस मामले में FIR दर्ज कराए जाने के बाद रेलवे पुलिस और सुरक्षा बलों ने छानबीन शुरु की तो मोबाइल चोरी की गुत्थी सुलझ गई. रेलवे सुरक्षा बलों ने CCTV फुटेज के आधार पर हुई जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मोबाइल फोन बरामद कर लिया. यही नहीं, ट्रेन में चोरी हुए 6 और मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपये है.
Mobile phones worth Rs two lakh were recovered from the Railway station with the help of CCTV cameras. Reportedly, a woman filed a complaint in connection with her lost phone in the Kalka Shatabdi train. Acting on her complaint the Railway police checked the CCTV footage and successfully recovered her phone. Also, six other mobile phones were recovered during the investogation. Watch this video for more details.