scorecardresearch
 
Advertisement

ये तो गुड न्यूज है: अब महीने में बुक होंगे 12 टिकट

ये तो गुड न्यूज है: अब महीने में बुक होंगे 12 टिकट

इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने वालों को खुशखबरी दी है.  अब एक यूजर आईडी से एक महीने में 6 के बजाय 12 टिकट तक बुक कराए जा सकेंगे.  टिकट की लिमिट काफी कम होने के कारण अक्सर लोगों को रेलवे स्टेशन जाकर रिजर्वेशन विंडो पर कतार में लगना पड़ता था. अब एक दिन में एक यूजर आईडी से सुबह 8 बजे से 10 बजे तक केवल दो ही टिकट बुक होंगे.  ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नए नियमों के मुताबिक, यात्री ट्रेन रवाना होने वाले दिन से 120 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं.

Indian Railways has given good news to the online ticket book holders. Now a user ID will be able to book up to 12 tickets in a month instead of 6. Due to the shortage of ticket, people often had to go to the railway station and take the queue on the reservation window. Now in a day, only one ticket will be booked from a user ID from 8 AM to 10 PM. According to the new rules of online ticket booking, passengers can book tickets for 120 days before the departure of the train.

Advertisement
Advertisement