प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार बहुत जल्द श्रम कानूनों में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. इसके तहत कर्मचारियों को नौकरी से हटाने से पहले अब कंपनी को सरकार से मंजूरी लेना जरूरी किया जा सकता है. इतना ही नहीं, जब चाहें कंपनी को बंद करने से जुड़े कानूनों में भी बदलाव की तैयारी है.
There is a good news for the private sector employees. The government is preparing for major changes in labor laws very soon. Under this, it may be necessary to get approval from the government now before the company is removed from the job. Not only this, the laws associated with the closure of the company are also ready for change.