नए साल पर केंद्र सरकार ने अपने पुरुष कर्मचारियों को तोहफा दिया है. अब बच्चों की देखभाल के लिए पुरुष कर्मचारियों को भी छुट्टियां मिलेंगी. अभी तक केवल महिलाओं के लिए ही चाइल्ड केअर लीव का प्रावधान था लेकिन अब पुरुष कर्मचारियों को भी ये सुविधा मिलेगी. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. लेकिन ये सुविधा केवल विदुर या अकेले पिता के रुप में बच्चों की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगी.
Male personnel in the central government who are single parents to dependant children can now avail care leave (CCL) of a total 730 days during their entire period of service. Till date this provision was applied only to women employees. Women government servants were entitled to CCL in three spells in a year that could be availed for up to two children.