आमतौर पर आपने निजी बीमा, घर का बीमा, दुकान का बीमा या फिर फोन के बीमा के बारे में सुना होगा, लेकिन आपको शायद ही पता हो कि आपके घर में रखे सिलेंडर पर भी आपको बीमा की सुविधा मिलती है. हालांकि जानकारी न होने के चलते लोग इसका फायदा नहीं उठा पाते और तो और ये बीमा कवर फ्री होता है. देखें- 'ये तो गुड न्यूज है' का पूरा वीडियो.