पूरी जिंदगी काम करने के बाद लोग रिटायर होते हैं, रिटायरमेंट आराम के साथ-साथ कई तरह की चिंताएं भी लेकर आता है. दरअसल रिटायरेंट के बाद मिलने वाली पेंशन सैलरी से कम होती है, हालांकि रिटायरमेंट के बाद फ्री टाइम का इस्तेमाल करके फिर से आत्मनिर्भर और सुखी जिंदगी जी सकते हैं. देखें- 'ये तो गुड न्यूज' है का वीडियो.