आंध्र प्रदेश में 7,933 गांव और वार्ड सेक्रेटेरिएट्स में एक भी एक्टिव कोरोना केस नहीं है. कुल 15,001 गांव और वार्ड सेक्रेटेरिएट्स में से 7933 गांव और वार्ड सेक्रेटेरिएट्स में जीरो एकेटिव कोरोना केस होना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. आंध्र प्रदेश का रिकवरी रेट 98.05 है और मोर्टैलिटी रेट मात्र 0.68 प्रतिशत है. वहीं दूसरी ओर कोरोना की तीसरी लहर पर देश के कई संस्थान स्टडी कर रहे हैं. इनमें से कुछ का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक अक्टूबर नवंबर के बीच आएगा. वहीं ये भी माना जा रहा है कि भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन देश में जिस अंदाज में लापरवाही सामने आ रही है, यही स्थिति इसी साल मार्च में बनी थी. जब लगने लगा था कि पहली लहर खत्म हो चुकी है. देखिए ये रिपोर्ट.
There is not a single active corona case in Andhra Pradesh's 7,933 villages and ward secretariats. Out of a total of 15,001 village and ward secretariats, having zero active corona cases in 7933 village and ward secretariats is no less than a big achievement. The recovery rate of Andhra Pradesh is 98.05 and the mortality rate is only 0.68 per cent. Watch this report.