जॉब मार्केट को कोरोना ने काफी नुकसान पहुंचाया है. बड़े- बड़ों की नौकरी पर ग्रहण लगा दिया था. कई लोगों की एक झटके में नौकरी चली गई. लेकिन हालात अब वैसे रहे नहीं. देश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है. शेयर बाजार रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. लिहाज़ा नए-नए मौके भी सामने आ रहे हैं. यहां पर हम आपको विभिन्न जगहों निकलने वाली वैकेंसी के बारे में बताएंगे. साथ ही उन नौकरियों के लिए क्या योग्यता चाहिए यह भी बताएंगे. देखें वीडियो.
The pandemic emerged the biggest inflection point for the Indian job landscape. Most companies reduced their hiring plans amid the uncertain economic outlook, most people were severely hit. Nevertheless, there is a cautious optimism market is showing a positive sign of recovery growth in hiring. There are vacancies in Adani Power limited and Piramal Realty. Candidates can apply online or offline as per the prescribed procedure at those vacancies. The details related to applying for the latest job are given in the video.