वक्त तेजी से बदल रहा है. देश की अर्थव्यवस्था जिस तरह से आगे बढ़ रही है. अगर यही रफ्तार रही तो आनेवाले कुछ महीनों में तस्वीर बदल जाएगी. हालांकि एक बार फिर से कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद...अर्थव्यवस्था में भी तेजी आ रही है. इसलिए मौके को पहचान कर उन्हें अवसर में बदलने के लिए तेजी फैसले लेने होंगे. ताकि आपकी जिंदगी बदल सके. इसी कड़ी में JW Marriott और Oracle India जैसी कंपनियों में रोजगार के सुनहरे अवसर. इच्छुक व्यक्ति वीडियो में दिए गए जानकारियों के हिसाब इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकता है.
Economical situation of the country getting better day by day. However, once again new cases of corona have started to increase. But the way the economy is gaining momentum several employment opportunities will come in the coming days. There are also job options companies like JW Marriott and Oracle India. Interested person can apply for these jobs according to the information given in the video.