scorecardresearch
 
Advertisement

Max Healthcare और Proshop समेत इन कंपन‍ियों में हैं जॉब, जान‍िए ड‍िटेल्स

Max Healthcare और Proshop समेत इन कंपन‍ियों में हैं जॉब, जान‍िए ड‍िटेल्स

देश बदल रहा है, अर्थव्यवस्था में भी तेजी आ रही है. सरकार ने भी उद्योगों के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं. जिसका फायदा आनेवाले दिनों में मिलेगा. इसलिए मौके को पहचान कर उन्हें अवसर में बदलने के लिए तेजी से फैसले लेने होंगे ताकि आपकी जिंदगी बदल सके. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड को सेल्स और मार्केटिंग के लिए एग्जीक्यूटिव की जरुरत है. इसके लिए उम्मीदवार के पास बीए की डिग्री होनी चाहिए. सैलरी बीतचीत के आधार पर तय होगी. वहीं, प्रोपशॉप को सेल्स मैनेजर पद के लिए योग्य लोग चाहिए. जिनके पास बीए की डिग्री के साथ 1 से 6 साल का एक्सपीरिएंस है, वे आवेदन कर सकते हैं. सैलरी 2 लाख से 6 लाख 50 हजार रुपये सलाना होगी. देखिए वीडियो.

Max Healthcare Institute Limited needs an executive for sales and marketing. The candidate should have a BA degree. The salary will be decided based on negotiation. At the same time, Propshop needs a qualified candidate for the post of Sales Manager. Those who have experience of 1 to 6 years with a BA degree, can apply. Salary will be 2 lakh to 6 lakh 50 thousand rupees. Watch the video.

Advertisement
Advertisement