scorecardresearch
 
Advertisement

IBM, Emkay, Honeywell समेत कई कंपन‍ियों में Jobs, जान‍िए ड‍िटेल्स

IBM, Emkay, Honeywell समेत कई कंपन‍ियों में Jobs, जान‍िए ड‍िटेल्स

हर मुश्किल दौर के बाद खुशहाली आती है. कोरोना काल बीतने के बाद लगातार इंडियन इकोनॉमी नए जोश के साथ ट्रैक पर वापस लौट रही है. अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार भी लगातार कोशिश कर रही है. अगर आप नौकरी तलाश में हैं, तो घबराने की बिल्कुल जरुरत नहीं है. यहां पर हम आपको तमाम वैकंसीज के बारे में बताएंगे. इसके अलावा हम उन नौकरियों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख के बारे में भी जानकारी देंगे. देखें वीडियो.

A vacancy has been taken out in many companies like IBM, EMKAY and HONEYWELL. We will give you information about all those notifications here. Candidates can apply online or offline as per the prescribed procedure at those vacancies. The details related to applying for the latest job are given in the video.

Advertisement
Advertisement