रोजगार और सरकारी नौकरी आजकल सभी को चाहिए. इस काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं रोजगार से जुड़ी हुई काम की खबर. इसमें आज हम बताएंगे सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई वैकेन्सिज के बारे में, जहां कोई भी योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. इस समय इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने Inspector और Sub Inspector के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने Operator-I (HMV) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. देखें ये रिपोर्ट.
In this episode of Khabrein Rojgar ki, we will tell you about various openings in government sector. Intelligence Bureau department has opening for the post of Inspector and Sub Inspector. In this video, watch how to apply here.