भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में काम करने का सुनहरा मौका है. बीईएल ने प्रोजेक्ट इंजीनियर व ट्रेनी इंजीनियर के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बेल में 125 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीई, बीटेक या एमबीए होना अनिवार्य है. आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए देखें ख़बरें रोजगार की.
It is a golden opportunity to work in Bharat Electronics Limited. BEL has issued a notification for the post of Project Engineer and Trainee Engineer. Applications have been sought for 125 posts in BEL. To apply for these posts, a candidate must have BE, BTech or MBA degree. For other information related to the application, watch Khabrein Rojgar ki.