अगर आप नौकरी के इंतजार में बैठे है तो आपका इंतजार खत्म हुआ. हम लेकर आए हैं आपके लिए रोजगार की खबर. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि MP व्यापम ने आवेदन मांगे हैं. व्यापम ने ग्रुप 3 में सब इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. संबंधित विषयों में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस वीडियो में देखें कैसे करें मध्य प्रदेश व्यापम में नौकरी के लिए.
Madhya Pradesh Professional Examination Board, MPPEB or Madhya Pradesh Vyapam has released a recruitment notification on September 28, 2020, for various vacancies of Sub-Engineer/Draughtsman and Pharmacist, Lab Technician on the official website. Know how to apply.