देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही जॉब्स के अवसर भी बढ़ने लगे हैं. देश की तमाम कंपनियों में भरपूर वैकेंसी निकल रही है. आइए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ वैकेंसी के बारे में जहां अप्लाई करके आप अपनी किस्मत संवार सकते हैं. सिएरा इंफोसिस को अकाउंट्स एग्जीक्यूटीव की जरुरत है. इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमकॉम या आईसीडब्लूए की डिग्री के साथ 3 से 8 साल का अनुभव होना जरुरी है. जहां तक सैलरी की बात है तो वो बातचीत के आधार पर तय होगी. देखिए ये रिपोर्ट.
The Indian economy has finally bounced back into growth territory, ending technical recession, in the October-December period after two consecutive quarters of GDP contractions. There are lot of vacancies in many private companies of the country. Let us tell you about such vacancies where you can apply. Watch this video.