अफगानिस्तान में तालिबान का राज है. पूरे देश पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. और सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग चुके हैं. करीब दो दशक के बाद तालिबान एक बार फिर से वापस आ गया. तालिबान राज आने से सबसे ज्यादा महिलाओं को डर लग रहा है. क्योंकि तालिबान की क्रुरता से वाकिफ हैं. इस बीच अफगानिस्तान में हिजाब-पगड़ी के दाम बढ़ गए हैं. तालिबान ने अपने प्रेस वार्ता में बताया था कि- देश में शरिया कानून चलेगा. और सभी लोगों को इसका पालन करना होगा. तालिबान के राज से महिलाएं डरी हुई हैं. देखें वीडियो.
The foreign forces have withdrawn from Afghanistan. President Ashraf Ghani has fled, the government has fallen. The Taliban is in control and terrifying images emerge. Dawn of a new dark age begins. The Taliban claims they have changed their stance on women's rights. But, the ground reality is different. Hijab-Turban price soars. Taliban has not laid out new rules for Kabul residents, fighters are using loudspeakers at mosque to announce that women should wear burqas or full hijab. Watch the video to know more.