scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Mizoram के साथ border dispute को लेकर Assam ने जारी की travel advisory

बड़ी खबरें: Mizoram के साथ border dispute को लेकर Assam ने जारी की travel advisory

असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा के बाद असम सरकार की ओर से गुरुवार को जारी की गई एडवाइजरी. असम सरकार ने स्थानीय लोगों से अपील किया कि मिजोरम की यात्रा करने से परहेज करें. मिजोरम में रहने वाले असम के लोगों से कहा गया कि हिदायत बरतें. असम सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी देते हुए कहा- 26 जुलाई की घटना के बाद भी सिविल सोसायटी, छात्रों और युवा संगठन असम के लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयान दे रहे हैं. असम-मिजोरम सीमा पर हुई हिंसा में 6 पुलिस वालों की मृत्यु हो चुकी है. तो कई पुलिसकर्मियों का अस्पताल में चल रहा है इलाज. देखें वीडियो.

Days after border clashes broke out at the Assam and Mizoram border, an advisory for travel restrictions to the state of Mizoram for people residing in Assam has been issued by the Assam Government. Assam-Mizoram border clash took the lives of 6 people, including 5 Assam policemen. The escalation at the state border has fueled the demand for a solution to the 150-year-old land dispute. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement