लखनऊ में बीजेपी और संघ के बीच बैठक खत्म हो गई है. 2022 विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में शामिल हुए. इस दौरान सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर भी चर्चा की गई. उधर यूपी चुनाव से पहले मायावती ने बडा दांव खेला है. बीएसपी ने 23 जुलाई से प्रदेश में ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत कर रही है. इस माध्यम से वह प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण नेताओं को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
The meeting between the BJP and the Sangh has ended in Lucknow over the 2022 assembly elections. UP CM Yogi Adityanath is also present in this meeting. On the other hand, ahead of the UP elections, Mayawati decided to launch the Brahmin convention in the state from July 23. Through this, she is working on the strategy to bring out the Brahmin voter in BSP favour. Watch video.