पेगासस जासूसी मामले में रोज नए-नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. जासूसी मामले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने में लगी है. आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गाधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने जासूसी मामले को राज-द्रोह बताया. राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा और दावा किया कि मेरे भी फोन टैप किया गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने टैपिंग को हमारे देश के खिलाफ इस्तेमाल किया है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ न्यायिक जांच हो. पीएम और गृहमंत्री ने इस पेगासस सॉफ्टवेयर को लोकतंत्र के खिलाफ इस्तेमाल किया है. देखें वीडियो.
Showdown over the Pegasus spyware software report continues. Congress Ex-President and MP from Wayanad Rahul Gandhi holds a press conference and attacks on Modi Government over Pegasus row. Rahul Gandhi said- I'm not a potential target, my phone is definitely tapped. It's not a matter of my privacy, I'm the leader of the opposition. And, I raised the voices of people. Congress leader demands the resignation of Home Minister Amit Shah, and Supreme Court inquiry against Narendra Modi. Watch the video to know more.