केरल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच एक चिंता की बात ये भी है कि केरल में 40 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले भी सामने आए हैं. वहीं, मंगलवार को देश भर में कोरोना के 38,353 नए केस सामने आए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा मरीज अकेले केरल में मिले हैं. केरल में बीते दिन 21,119 नए मामले मिले हैं. इतना ही नहीं, मंगलवार को देश में 497 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें से 152 मरीज केरल के थे. केरल में सबसे ज्यादा 1.72 लाख एक्टिव केस हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें फटाफट.
India today reported 38,353 fresh Covid cases, which is 36 per cent higher than 28,204 reported yesterday. The country also reported 497 deaths, taking the cumulative death count to 4,29,179. Watch the video for more information.