scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: 24 घंटे में आए 39 हजार नए Coronavirus के मामले, 416 मौतें

बड़ी खबरें: 24 घंटे में आए 39 हजार नए Coronavirus के मामले, 416 मौतें

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 39,361 नए मामले सामने आए हैं. और 416 लोगों की मौत हुई है. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,11,189 पहुंच गया है. कुल 3,05,79,106 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. देश भर में अब तक 4,20,967 लोगों की जान कोरोना से चली गई है. कुल 43,51,96,001 लोगों को टीका लग चुका है. राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 66 नए मामले सामने आए हैं. केरल में 17,466 नए मामले दर्ज हुए हैं. तो कोरोना की तीसरी लहर को लिए सरकार सर्तक है. देखें वीडियो.

India on Monday recorded 39,361 fresh Covid-19 cases in the last 24 hours, Kerala and Maharashtra sees spike. Kerala records 17,466 Maharashtra 6,843, Mizoram 2,307, Andhra Pradesh 2,252, and Odisha records 1,833 cases. 416 People died due to the infection in the last 24 hours, and 5,968 recoveries. India's recovery rate now stands at 97.35%. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement