scorecardresearch
 
Advertisement

जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर बढ़ा विवाद, देखें खबरें फटाफट

जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर बढ़ा विवाद, देखें खबरें फटाफट

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस मामले में अश्वनी उपाध्याय को कनॉट पैलेस थाने बुलाया गया. प्रीत सिंह सेव इंडिया फाउंडेशन का निदेशक है, जिसके बैनर तले 8 अगस्त को जंतर-मंतर पर कार्यक्रम किया गया था. जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को एक प्रदर्शन के दौरान लगे भड़काऊ नारों का मामला गंभीर हो गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में जंतर मंतर पर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में रात के 3 बजे अश्विनी उपाध्याय पुलिस के सामने हाजिर हो गए और उन्होंने अपने उपर लगे सारे आरोपों से इनकार किया. साथ ही उन्होंने वीडियो की सत्यता की जांच की मांग की है. देखें खबरें फटाफट का ये एपिसोड.

Controversy has escalated over provocative sloganeering at Delhi's Jantar Mantar. In this case, Ashwani Upadhyay was called to the Connaught Palace police station. Preet Singh is the director of Save India Foundation, under whose banner the program was organized at Jantar Mantar on 8 August. The issue of provocative slogans raised during a demonstration at Jantar Mantar on August 8 has become serious. Taking big action on Tuesday, Delhi Police Ashwini Upadhyay appeared in front of the police at 3 am in the night for raising provocative slogans at Jantar Mantar in Delhi and denied all the allegations against him. Along with this, he has demanded an inquiry into the veracity of the video. Watch this episode of Khabar Fatafat.

Advertisement
Advertisement