उत्तरप्रदेश में भी बाढ़ का कहर बढ़ने लगा. मिर्जापुर में खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का पानी. यहां गंगा की धार में समाए श्मशान घाट. इसके अलावा दर्जनों गांवों में पानी घूस आया है. उधर बांदा में खतरे के निशान से ढाई मीटर से भी ऊपर बह रही है यमुना. बांदा कानपुर रोड का 10 किलोमीटर का हिस्सा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इसके अलावा प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों खतरे के निशान के पार कर गए हैं. किनारे की बस्तियों के सैकड़ों मकान डूबे. प्रशासन के मुताबिक राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से ली जाएगी मदद. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.
Flood havoc started increasing in Uttar Pradesh too. The water level of Ganga crossed the danger mark in Mirzapur. On the other hand, Yamuna is flowing more than two and a half meters above the danger mark in Banda. A 10-km stretch of Banda Kanpur Road has been completely submerged. Watch video for more information.