scorecardresearch
 
Advertisement

PGI पहुंचकर Amit Shah ने जाना पूर्व सीएम Kalyan Singh का हाल, देखें खबरें फटाफट

PGI पहुंचकर Amit Shah ने जाना पूर्व सीएम Kalyan Singh का हाल, देखें खबरें फटाफट

यूपी के एक दिन के दौरे पर अमित शाह- लखनऊ, विंध्याचल और वाराणसी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज़ का शिलान्यास किया. साथ ही उन्होंने कई दूसरी योजनाओं का लोकार्पण का भी लोकार्पण किया. इस दौरान अमित शाह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. वहीं वह कल्याण सिंह का हाल जानने PGI भी पहुंचे. इसके अलावा अमित शाह ने विंध्याचल में विंध्यवासिनी कॉरिडोर का भी शिलान्यास रखा. इस योजना के पूरी होने के बाद भक्तों को शक्ति पीठ के दर्शन में काफी आसानी होगी. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Amit Shah was on a visit to Uttar Pradesh today. During this, the Union Home Minister laid the foundation stone of Uttar Pradesh State Institute of Forensic Sciences in Lucknow. Also, he reached PGI to know the condition of Home Minister Kalyan Singh. Apart from this, Amit Shah also laid the foundation stone of the Vindhyavasini Corridor in Vindhyachal. Watch video.

Advertisement
Advertisement